Sunday, January 16, 2011

फीस के झटके लिए तैयार रहें अभिभावक

नर्सरी दाखिले के तनाव से जूझ रहे अभिभावकों को डेढ़ महीने बाद यानी मार्च से बढ़ी हुई फीस के झटके के लिए भी तैयार रहना होगा। पहले से ही कमरतोड़ महंगाई से परेशान अभिभावकों को मार्च से फीस बढ़ोतरी मार झेलनी पड़ सकती है। हालांकि स्कूलों में पहले से पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को यह जानकारी पहले ही दी जा चुकी है लेकिन अब उन अभिभावकों को भी फीस बढ़ोतरी की जानकारी दी जा रही है जो पब्लिक स्कूलों में अपने बच्चे को नर्सरी में दाखिला करवाने के लिए आ रहे हैं। स्कूलों का कहना है कि ऐसे तो स्कूलों को हर साल 10 फीसदी तक फीस बढ़ोतरी का अधिकार है लेकिन इस बार लागू 25 फीसदी गरीबी कोटा और बढ़ती महंगाई को बहाना बनाकर 30 फीसदी तक फीस बढ़ोतरी की बात कही जा रही है। बीते कुछ महीने में जिस प्रकार दिल्ली में महंगाई चरम पर पहुंची है उसने लोगों के घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। अभी लोग महंगाई से जूझ ही रहे थे कि स्कूलों के फीस बढ़ोतरी के फरमान ने अभिभावकों को खासा परेशान कर दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.सी. जैन का कहना है कि चूंकि सरकार ने 25 फीसदी गरीबी कोटा लागू कर दिया है उसकी भरपाई के लिए मार्च से 30 फीसदी फीस बढ़ाने पर सहमति बन चुकी है। उनका यह भी कहना है कि जिस प्रकार महंगाई बढ़ी है उससे भी यह जरूरी हो गया था। पेट्रोल-डीजल के दाम भी काफी बढ़े हैं लिहाजा परिवहन का किराया भी बढ़ना तय है। अलग-अलग स्कूलों फीस में 100 से 400 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।


No comments:

Post a Comment