Wednesday, March 9, 2011

शिक्षित विकलांगों का ब्राइट फ्यूचर


शिक्षित एवं उच्च शिक्षित विकलांगों के लिए कई प्रकार की निजी एवं सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं, जिनमें नौकरी पाकर वे अपना जीवन संवार सकते हैं
वित्त-लेखा एवं ऑडिट विभाग
इन विभागों में व्यावसायिक और वित्तीय विभाग के लेखा रजिस्टर एवं रिकॉर्ड आदि को तैयार करना और उनका रख-रखाव किया जाता है। निजी, सरकारी, अर्धसरकारी विभागों में विकलांग व्यक्ति एकाउंटेंट से लेकर फाइनेंस मैनेजर तक के पद पर कार्य कर सकते हैं। यहां उन्हें एक ओर अपने अधीनस्थ कर्मचारी, जैसे लेखा लिपिकों आदि के काम की देखरेख करनी होती है तो दूसरी ओर बिलों, प्राप्तियों, भुगतानों, कैश-बुक, लेजर, टैक्स, लाइंसेंस फीस आदि की जांच करनी पड़ती है। ऑडिट से सम्बद्ध अधिकारियों को निजी प्रतिष्ठानों, सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों के लेखा संबंधी रिकॉर्ड जांचने होते हैं। इन पदों में प्रवेश के लिए वाणिज्य में स्नातक होना आवश्यक होता है और चार्टर्ड एकाउंटेंट या कास्ट एकाउंटेंट भी होना चाहिए। कई स्थानों पर एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री से भी काम चल जाता है। इस प्रकार के पद सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्रो में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार द्वारा भरे जाते हैं। ऐसे पद बड़ी संख्या में हर वर्ष निकलते हैं और प्रत्याशियों को अपने विषयों के अलावा सामान्य ज्ञान तथा हिन्दी-अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इस प्रकार की नौकरियां सरकारी विभागों व सार्वजनिक क्षेत्रों के अलावा बैंकों और बीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निकलती हैं। बैंक और बीमा क्षेत्र का अभी और अधिक विस्तार होना है। नौकरी मिलने के बाद पदोन्नति आदि की अच्छी गुंजाइश है। अत: विकलांग व्यक्तियों खासतौर से छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी पहले से ही प्रारंभ कर देनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment