Thursday, April 21, 2011

मध्य प्रदेश के छात्र पढ़ेंगे गीता सार


मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में गीता सार शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को स्कूली शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान इस आशय के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही अनाथ तथा शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए छात्रावासों में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के निर्देश भी दिए ताकि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। टंट्या भील, नायक शंकर शाह रघुनाथ शाह जैसे अमर शहीदों की गाथायें बच्चों को पढ़ाई जाए। इससे बच्चों में अपना मध्य प्रदेश का भाव मजबूत होगा। उन्होंने स्कूलों में खेती-बाड़ी के पाठ भी पढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधनों की अनुपलब्धता से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो। स्कूल भवन निर्माण में अधिक समय लगने के कारण उन्होंने शीघ्र स्थापित होने वाले फोल्डिंग स्कूल भवनों के विकल्प का परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि देश के कुछ राज्यों में ऐसे फोल्डिंग भवनों का उपयोग हो रहा है। बैठक में बताया गया कि पेंच में मोंगली उत्सव का आयोजन 14 मई को होगा|

No comments:

Post a Comment