Friday, April 1, 2011

चार लाख बच्चों का एडमिशन



नर्सरी में दाखिला की दौड़ खत्म होने के बाद अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक में करीब चार लाख बच्चों के लिए दाखिले का दरवाजा कल से खुल रहा है। राजधानी के सभी 934 सरकारी स्कूलों में 1 अप्रैल से दाखिला शुरू होगा। दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में कक्षा पांच की पढ़ाई पूरी करने वाले बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में प्राथमिकता के आधार पर होगा। इसके लिए निगम स्कूल के पास स्थित सरकारी स्कूलों में पांचवीं पास कर चुके बच्चों की सूची भेज दी गई है। सरकारी स्कूलों में दाखिले के दौरान सबसे बड़ी राहत की बात यह होगी कि न तो कोई परीक्षा होगी और न ही कोई इंटरव्यू होगा। छात्र को सीधे दाखिला मिलेगा। 1 अप्रैल से दाखिले शुरू होकर तक अगस्त के पहले हफ्ते तक चलेंगे। अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक माता-पिता अपने निवास के निकटतम सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी अथवा जिला उपशिक्षा निदेशक के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। दाखिले के लिए अभिभावकों को सिर्फ फॉर्म लेकर जमा कराना है। किसी प्रकार की राशि नहीं वसूल की जाएगी। अभिभावक जिला उपशिक्षा निदेशक के संबंध में जानने के लिए शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट देख सकते हैं। वेबसाइट पर जिला उप निदेशकों की सूची उनके कार्यालय पते के साथ उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment