Friday, October 19, 2012

साइबर सुरक्षा पर अलग पाठ्यक्रम की तैयारी





सरकार इसे एक अलग पाठ्यक्रम के रूप में इंजीनियरिंग की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में शुरू करने की कवायद में जुटी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस मामले में शीघ्र ही भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से विचार-विमर्श करेगा
संजय सिंह/एसएनबी नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में साइबर सुरक्षा को लेकर बढ़ते खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार इसे एक अलग पाठ्यक्रम के रूप में इंजीनियरिंग की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में शुरू करने की कवायद में जुटी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय शीघ्र ही इस बावत भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से विचार-विमर्श कर योजना को अमलीजामा पहनाने की ओर अग्रसर होगा। दुनिया के विकसित और विकासशील देशों में साइबर सुरक्षा एक गंभीर और अहम मुद्दा है। साइबर तंत्र में सेंध लगाकर देशों की सुरक्षा और सैन्य तंत्र की गोपनीय सूचनाओं को हासिल कर नुकसान पहुंचाने की बेतहासा बढ़ती घटनाओं ने दुनिया भर की सरकारों के नाक में दम कर रखा है। साइबर सुरक्षा को लेकर जितने भी नए उपाय किए जा रहे हैं, उसका तोड़ भी उतनी ही तेजी से प्राप्त कर लिया जा रहा है। इस संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न माध्यमों से कारगर उपाय हासिल करने में लगी हुई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनडीसी) ने पिछले दिनों सभी केंद्रीय मंत्रालयों से साइबर सुरक्षा के मद्देनजर उनके सुझाव आमंत्रित किए थे। इस निमित्त मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने एनडीसी को लिखित सुझाव दिया कि वह भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एनआईसीटीई) के मार्फत पूरे देश में साइबर सुरक्षा पर अलग से पाठ्यक्रम शुरू करे। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एचआरडी मिनिस्ट्री शीघ्र ही इस मुद्दे पर एनसीटीई से विचार-विमर्श करेगी। एनसीटीई ने देश भर के इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में पहले से ही आईटी (इनफाम्रेशन टेक्नोलोजी) को एक ट्रेड के रूप में चला रखा है। अब आईटी में ही साइबर सुरक्षा को भी एक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करने के लिए एनसीटीई से कहा जाएगा। एनसीटीई ही इसके पाठ्यक्रम की विषयवस्तु तय करेगी। माना जा रहा है कि एचआरडी मंत्रालय की यह कवायद साइबर सुरक्षा पर भविष्य में एक कारगर तंत्र स्थापित कर सकेगी।


Rashtirya sahara National Edition 19-10-2012 Education Pej-2

No comments:

Post a Comment