Wednesday, December 29, 2010

अब लाइव वर्चुअल क्लास से पढ़ाई

सीए की पढ़ाई कर रहे हैं और सीनियर फैकल्टी से लेक्चर लेने में असमर्थ हैं। तो अब छात्रों को ऐसी परेशानी से दो चार नहीं होना पड़ेगा। अब वह लाइव वर्चुअल क्लास के जरिए अपने इलाके से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी सीनियर फैकल्टी से प्राप्त कर सकेंगे। दरअसल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान ने सीए करने वाले छात्रों को सुविधा प्रदान करते हुए लाइव वर्चुअल क्लासेज की सेवा की शुरुआत की है।
संस्थान के अध्यक्ष अमरजीत चोपड़ा ने इस सेवा की शुरुआत दिल्ली स्टूडियो से सीपीटी, आईपीसीसी और फाइनल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए कर दी है। भविष्य में इसे सीए के बाकी कोर्सेज के लिए भी शुरू करने की योजना है। संस्थान छात्रों को भविष्य में पेशेवर आकार देने और उनमें कौशल विकसित करने के लिए बेहतर शिक्षा और विकास के अवसर प्रदान करता रहता है। इसी कड़ी में प्रयास करते हुए इस नई सेवा को शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से छात्र सीधे राष्ट्रीय स्तर के सीनियर फैकल्टी से एक आदर्श क्लास के वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। जनवरी के दूसरे सप्ताह से इस सेवा का लाभ 22 शहरों के 25 सेंटरों पर छात्रों को प्राप्त होगा। जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, लुधियाना, चंडीगढ़, कानपुर, नोएडा, लखनऊ, कोलकाता, कटक समेत अन्य सेंटर भी शामिल हैं। इस सेवा से छात्रों को शिक्षण का थ्योरीटिकल और केस स्टडी मिश्रण की शिक्षा प्राप्त होगी। साथ ही वह देश भर के संकाय सदस्यों से शिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment