Thursday, December 23, 2010

हर तीन किमी पर एक जूनियर हाईस्कूल होगा

लखनऊ। प्रदेश में अब प्रत्येक एक किलोमीटर पर प्राथमिक और तीन किलोमीटर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय (जूनियर हाईस्कूल) खोला जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से नए मानक के आधार पर स्कूल खोलने का प्रस्ताव मांगा है। सूची के आधार पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रस्ताव भेजकर धनराशि की मांग की जाएगी।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मुताबिक, प्रत्येक किलोमीटर पर प्राथमिक और डेढ़ किलोमीटर पर उच्च प्राथमिक स्कूल खोलने का मानक निर्धारित किया गया था। राज्य सरकार ने आबादी के आधार पर कर दिया था। इसमें 300 की आबादी पर प्राथमिक और 500 की आबादी पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव अनीता कौल के सामने प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि आबादी के आधार पर मानक न बनाया जाए। फिर राज्य ने आबादी के हिसाब से पांच हजार प्राथमिक और एक हजार उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। केंद्र से प्रस्ताव वापस आने के बाद सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने नए सिरे से मानक निर्धारित किए। इसके अनुसार, एक किमी में प्राथमिक और तीन किमी के दायरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय किया गया है। राज्य परियोजना निदेशालय के निदेशक के राम मोहन राव ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र भेजकर इसके आधार पर ही नए स्कूल खोलने का प्रस्ताव देने को कहा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि नए स्कूलों के लिए जो भी प्लान तैयार किया जाए, उसमें ब्लॉक वार मानचित्र भी दिया जाए।

No comments:

Post a Comment