Tuesday, December 21, 2010

अब विश्वविद्यालयों में तैयार होंगे शेयर ब्रोकर

 कभी अमीरों का शौक रहा शेयर कारोबार अब हर खासो-आम तक पहुंच गया है। इसमें आमदनी की बेहतरीन संभावनाओं को देखते हुए आज आम आदमी भी अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करने से नहीं चूक रहा है। शेयरों के प्रति लगातार बढ़ रहे इस आकर्षण के चलते शेयर व वित्त बाजार का बड़ी तेजी से विस्तार हो रहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में जरूरी पेशेवर अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में तैयार होंगे। इसके लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) अब प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों व कालेजों की मदद लेने जा रहा है। योजना के अनुसार शेयर ब्रोकर, स्टॉक मार्केट एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर्स जैसे कैपिटल मार्केट पेशेवर अब विश्वविद्यालयों व कालेजों में तैयार होंगे। दरअसल, एनएसई वर्ष 1998 से शेयर व पूंजी बाजार के लिए प्रोफेशनल तैयार कर रहा है। इसके लिए एनएसई सर्टिफिकेशन इन फाइनेंशियल मार्केट्स (एनसीएफएम) के पाठ्यक्रम शुरू किए गए थे। इसमें देश भर में फैले केंद्रों पर इंटरनेट के जरिए व्यक्ति की दक्षता की जांच कर प्रमाणपत्र दिए जाते रहे हैं। ये प्रमाणपत्र स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी नौकरियों व कारोबार के लिए जरूरी हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी वित्तीय कारोबार में आने वाले हर पेशेवर के लिए पढ़ाई अनिवार्य कर दी है। कैपिटल मार्केट के भारी विस्तार को देखते हुए एनएसई ने अगस्त, 2009 में इस कार्य में प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाओं को भी शामिल करने का प्रस्ताव किया था। अब इसे अमली जामा पहनाया जा रहा है। एनएसई सर्टीफाइड मार्केट प्रोफेशनल्स नामक इस स्कीम के तहत तीन से चार माह के सर्टिफिकेट कोर्स व एक वर्ष तक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित होने हैं। इसमें छात्रों को एनएसई व संबंधित कॉलेज का संयुक्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा। फिलहाल, इस पाठ्यक्रम के साथ देश के बड़े महानगरों के आठ कॉलेज जुड़ चुके हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डीन प्रो. एके. मिश्रा के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी इसकी शुरुआत होनी है। यह विद्यापीठ भी इस पाठ्यक्रम को संचालित करने के लिए कतार में है।

No comments:

Post a Comment