Tuesday, May 3, 2011

अब बीकॉम युवक भी बन सकेंगे शिक्षक


कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए केंद्र सरकार नौकरी का दरवाजा खोलने जा रही है। सरकार ने बीकॉम अभ्यर्थियों को भी कक्षा छह से आठ तक के लिए टीचर की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का फैसला किया है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत पिछले साल बीए और बीएससी पास लोगों को इस नौकरी के लिए पात्र बनाया गया था लेकिन उसके बाद मिले प्रतिवेदनों को देखते हुए बी.कॉम के हक में फैसला किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जल्दी ही जारी की जाएगी। नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन द्वारा पिछले साल जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक बीए, बीएससी के अभ्यर्थियों की तरह टीचर बनने के इच्छुक बीकॉम के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करनी होगी। टीईटी को शुरू करने का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षण के स्तर में सुधार लाना है। इस साल 26 जून को केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय और तिब्बती स्कूलों के लिए केंद्रीय टीईटी का आयोजन सीबीएसई द्वारा करवाया जाएगा। चंडीगढ़ और निकोबार द्वीप समूह के स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति इसी परीक्षा के जरिए होगी। यह परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में मौकों की कोई सीमा नहीं है।

No comments:

Post a Comment