Saturday, October 15, 2011

शिक्षा के नाम पर कारोबार की अनुमति नहीं : सिब्बल


वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक गठजोड़ की वकालत करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि शिक्षा के नाम पर कारोबार की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह बात शुक्रवार को यहां एक दिवसीय भारत-अमेरिका शिक्षा शिखर सम्मेलन के समापन पर कही। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक गठजोड़ के लिए विदेशी शिक्षा प्रदाता विधेयक लाया जा रहा है। विदेशी संस्थाओं पर भी वही कानून लागू होंगे जो भारत के निजी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होते हैं। उन्होंने कहा, इस संदर्भ में कोई भेदभाव या पक्षपात नहीं किया जाएगा। सभी को समान अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया से अमेरिका स्थित सरकारी कालेजों को भारत में अपने पैर जमाने और साझीदार तलाशने में मदद मिलेगी, लेकिन इसका मकसद केवल लाभ कमाना नहीं हो सकता है। सिब्बल ने कहा कि शुरुआत में भारतीय और अमेरिकी शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग संयुक्त डिग्री, प्रमाणपत्र और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के संबंध में होगा। सिब्बल ने कहा, मैं नहीं समझता कि प्रतिष्ठित हार्वर्ड, याले या प्रिंस्टन विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस स्थापित करेंगे। मुझे इसमें काफी संदेह है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी शिक्षण संस्थानों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह पहले भारतीय माहौल और अन्य आयामों के बारे में जानकारी हासिल कर लें।

No comments:

Post a Comment