229 फर्जी विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जिविनि ने एसएसपी को लिखा पत्र
लखनऊ (एसएनबी)। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के. चतुव्रेदी को पत्र लिखकर राजधानी में फर्जी रूप से संचालित 229
विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भेजे पत्र में कहा है कि गत 19
जुलाई को राजधानी में फर्जी तरीके से संचालित हो रहे 119
बिना मान्यता के विद्यालयों की सूची प्रेषित कर उनके विरुद्ध जांच करने के बाद एफआईआर दर्ज करने की मांग की गयी थी। इसी संबंध में बिना मान्यता के संचालित हो रहे 111
विद्यालयों की दूसरी सूची प्रेषित की गयी है। जांच में यह सभी अमान्य विद्यालय संगठित गठजोड़ कर अवैधानिक रूप से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की कक्षाएं संचालित कर अवैध रूप से कमाई कर रहे हैं। साथ ही शिक्षा विभाग,
अभिभावकों,
विद्यार्थियों व जनता को गुमराह कर रहे है। ऐसे में सभी विद्यालयों के खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाए। ज्ञात हो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ जिला संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को जुलाई में 351
फर्जी विद्यालयों तथा उनके छात्रों का पंजीकरण /
बोर्ड परीक्षा फार्म भरवाने वाले मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची सौंपकर जांच के बाद उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गयी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनमें से 119
विद्यालयों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूची सौंपी गयी थी। इसके बाद एसपी क्राइम ब्रांच द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को सूची के विद्यालयों की जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गये थे किन्तु अब तक मात्र चार फर्जी विद्यालयों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज हो सकी है।
No comments:
Post a Comment