|
2011 में
12वीं
पास करने वाले स्टूडेंट्स भी 2013
की इम्प्रूवमेंट परीक्षा के
लिए अप्लाई कर सकते हैं 2012 में इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स
को 2013 में
भी एग्जाम दे सकेंगे
नई दिल्ली (एसएनबी)। 12वीं के अपने मार्क्स में और बढ़ोतरी
के इच्छुक स्टूडेंट्स को
सीबीएसई ने इम्प्रूवमेंट एग्जाम (सुधार परीक्षा) देने का
मौका दिया है। स्टूडेंट्स
एक नहीं, बल्कि
दो बार एग्जाम दे सकते हैं। सीबीएसई के सकरुलर के मुताबिक, 12वीं के जिन
विद्यार्थियों ने 2011 में
इम्प्रूवमेंट परीक्षा नहीं दी है, वह भी 2013 में चाहें तो इसे दे सकते हैं। 2012 में एक बार इम्प्रूवमेंट
एग्जाम दे चुके स्टूडेंट्स भी दोबारा 2013
में एग्जाम दे सकते
हैं। हालांकि परीक्षा में सभी विषयों का एग्जाम देना होगा।
सीबीएसई ने इम्प्रूवमेंट
परीक्षा के लिए अप्लाई करने की तिथि भी बढ़ा दी है। प्राइवेट कैंडिडेट्स
भी इसमें शामिल हो सकेंगे। गौरतलब है कि ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) अप्रैल 2013 में है। बोर्ड ने
परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने
को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, जेईई की मुख्य परीक्षा स्टूडेंट्स लगातार तीन बार दे
सकता है। इस तरह से जेईई मेन परीक्षा
के लिए 2011 व 2012 में
बारहवीं पास करने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। 2013 की परीक्षा में
बैठने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते
हैं। बोर्ड के मुताबिक,
जो विद्यार्थी 2014
में बारहवीं की परीक्षा में बैठेंगे, वो इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर
सकते हैं। बोर्ड ने फैसला
किया है कि जिन विद्यार्थियों ने 2011 में बोर्ड की
बारहवीं की परीक्षा दी थी और मार्क्स कम होने के कारण इंजीनियरिंग कोर्सेज में
दाखिले के लिए जेईई
परीक्षा में बैठ नहीं सकते, वह चाहें तो 2013
में इम्प्रूवमेंट
परीक्षा देकर अपने मार्क्स में बढ़ोतरी कर सकते हैं। 2013 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा
के लिए अप्लाई करने वालों को 30 सितम्बर तक 150
रुपए पेनल्टी के
साथ फीस जमा करानी थी। लेकिन अब विद्यार्थी बिना कोई लेट फीस
के साथ 15 अक्टूबर
तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 31
अक्टूबर तक 250
रुपये, 15 नवम्बर तक 350 रुपये और 15 जनवरी तक 5 हजार रुपए पेनल्टी के साथ फीस देनी होगी।
|
Rashtirya Sahara National Edition -5-10-2012 Shiksha Pej -3
No comments:
Post a Comment